ऋषियों की तपस्थली ऋषिकेश भारत का स्वर्ग.. जी हां आपको यकीन नहीं होगा ..त्रेता युग में पांडवों ने यहीं से अपने स्वर्ग जाने की यात्रा प्रारम्भ की थी... तो आइये आपको ॠषिकेश के पवित्र स्थलों की यात्रा करवाते हैं ....
गंगोत्रि ... में गौमुख से प्रवाहित मां भागीरथी अनेक पहाडी स्थलों से होती हुयी .. सर्वप्रथम मैदानी स्थल ऋषिकेश से ही होकर हरिद्वार आदि भारत के अनेक राज्यों में बहती है ...
सर्वप्रथम ऋषिकेश का त्रिवेणी घाट .. कहते .हैं त्रिवेणी घाट पर तीन नदियों का संगम होता है ..गंगा .अलकनंदा और सरस्वती इसलिए इस घाट का नाम त्रिवेणी घाट रखा गया ...
त्रिवेणी घाट की संध्या कालीन आरती बेहद ही अच्छी होती मन भक्ति के रंग में रंग जाता है ....
त्रिवेणी घाट आरती का दृश्य....
Comments
Post a Comment