नयी उमंग है
नयी तरंग है
नया जोश है
नये के साथ अच्छे संस्कारों को भी संग रखना
भले चाहे तुम कुछ भी मत देना किसी को
पर किसी की दुखती रग पर प्यार भरा हाथ रख देना
किसी भटके हुए को सही राह दिखा देना
पर दिल ना दुखाना कभी किसी का
सच्ची सेवा हो जायेगी जब तुम किसी के चेहरे पर.
मुस्कराहट लाने.में सफल होगे ...
बेशक मत देना किसी को कीमती उपहार
किसी प्यासे को पानी पिला देना
किसी अकेलेपन से झूझते इंसान को एहसास
दिला देना कि तुम अकेले नहीं हम हैं तुम्हारे साथ हैं ...
हो जायेगी सच्ची सेवा भटके हुओं को सही राह दिखाकर.
जीवन को कामयाब बनाने के गुण सिखा देना किसी को कोई हुनर सिखा जीने की नयी उमंग जगा देना सफल होगा जीवन
भटके हुओं को नयी राह दिखाने के लिए इंसानियत की एक मशाल सदा जलाए रखना ...
Comments
Post a Comment