तुलसीदास जयंति पर तुलसीदास को शीश नवायें
रामचरितमानस के महात्म्य से जीवन को चरितार्थ करें
आत्म तत्व में प्रवेश कर जीवन को अमृतमय बनायें
आओ फिर से रामराज में चलें
पतित- पावन ग्रंथों से जन- जन का उद्धार
नमन नतमस्तक नत शित बारम्बार ,
गोस्वामी तुलसीदास महान
भारत की परम्परा ,भारत की विरासत
भारत का गौरव , भारत का रक्षा कवच
भारत के गुरु ,आचरण की सभ्यता
नत शित बारम्बार * रामचरितमानस* के
रचियता ...यज्ञ ,तपस्या ,भारत का माहात्म्य
राम राज्य का चरित्र अद्भुत वरदान
गोस्वामी तुलसीदास का सोपान
अमृत रस पान रामचरितमानस महान
भारत एक अभिमान एक संज्ञान, एक विज्ञान
भारत वासियों की साधारण पहचान
सरल व्यवहार, मीठी वाणी ,उच्च आदर्श
भीतर ज्ञान का अद्भुत ज्ञान
भारत वासियों की अद्भुत अतुलनीय अद्वितीय पहचान ...
कविता कर के तुलसी न लसे
ReplyDeleteकविता लसि पा तुलसी की कला
Deleteमन उपजे ज्ञान,भीतर बाहर काव्य कला बसे