कुछ लोगों में कुछ लोग हमारा भी नाम
गुनगनायेगें ,जिद्द है हमारी भी अंधेरी जिन्दगियों में
विश्वास की उम्मीद की नयी किरण जगा जायेगें
खुद जलकर भी जहां को रोशन कर जायेगें
जीवन को जीने की कला सिखा जायेगें
बहती नदिया के सामान है जीवन
रुकता नहीं बस चलता है
जीवन को जीना पढता है
जीवन आपका इंतजार नहीं करता
आप ही रुके रह जाते हैं जीवन
तो बस चलता है आगे की ओर
तुम रुके हो सही वक्त ..का इंतजार कर रहे हो
लेकिन वक्त निकल. जाता ..और हम हाथ मलते
रह जाते हैं ...कोसते रहते हैं वक्त को
वक्त तो वक्त है .जिसका काम है आगे बढना
उठो आगे बढो ....हर वक्त बेहतरीन है जब उठकर
आगे बढ़कर कुछ कर लिया तुमने ...वही वक्त सही है
इंतजार किसका, आप रूके हो सब चल रहा है
फिर ना कहना मेरा समय सही नहीं था ..
समय तो वही था ,पर क्या करे हमारा इरादा ही
सही नहीं था , इरादों को पक्का किजिए जनाब
आगे बढिये, सब कुछ हाथ से निकल जायेगा
जीवन भी आखिरी मुकाम पर खङा हो सांसे लेते
कहेगा मेरा समय भी आ गया मैं भी चला...
कितने आये और गये गुमनामी के अंधेरे में गुम
हम जलते चिराग है ,खुद जलकर भी जहां को रोशन कर
जायेगें ...कुछ नामों में कुछ लोग हमारा भी नाम गुनगुनाएगें ....
Comments
Post a Comment