युगों - युगों के बाद हैं आये
श्री राम सतयुग वाले
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम
रामायण के श्री सीता राम
आलौकिक दिव्य निराले
सत्य धर्म पर चलने वाले
सूर्यवंश की धर्म पताका ऊंची लहराने वाले
मर्यादा से जीवन जीने का
संदेशा देते श्री राम सतयुग वाले
निश दिन जिनका नाम हैं जपते
श्री राम ईष्ट हमारे...
पुष्पों की वर्षा करवाओ
मंगल गीत सुनाओ
श्री राम अयोध्या धाम आयें
मीठी शहनाई बजाओ
श्री राम अयोध्या धाम हैं आये
शंख ध्वनि बजवाओ
जपते हैं जिनको आठों याम
श्री राम वो ही हैं आये
स्वागत में पलके बिछाओ
मंगल धुन बजाओ
सुंदर बंदनवार सजाओ
रंगोली सतरंगी बनाओ
स्वागत में श्री राम प्रभु के अपनी पलके बिछाओ
नयनों के दर्पण मे श्रीराम छवि ही बसाओ
Comments
Post a Comment