चैत्र प्रतिपदा शुक्ल पक्ष
नव वर्ष नव आगमन
मां के शुभ नवरात्रों की
शुभकामनाएं,मां देने आयीं हैं दुआएं
लेने आयीं हैं बलायें, मां के आशीर्वाद
की आ रही हैं सदायें.. स्वस्थ रहो
मस्त रहो... मां के आशीर्वाद से भर लो झोलियां
आ रही हैं भक्तों की टोलियां
लगा रहे हैं भक्त माता के जयकारों की बोलियां
आयो सब मिल माता की ज्योत जलायें
मन का अंधियारा दूर भगायें
शुभ मंगल बेला का लगा है रेला
खुशियों का लगा है मेला
जागृति की शुभ मंगल बेला
शुभ का दर्शन
शुभ कर्मों का लगा दो योग
होगा जीवन में शुभ संजोग..
मां ही सृष्टि की पालनहार
मां की ममता से भरपूर रहे समस्त संसार।।
Comments
Post a Comment