पल-पल बीत रहा है -
पल-पल बीतते -बीतते आने वाला है नया कल - -
कुछ पल बीतते ही होगा फिर नववर्ष
दिल में होगा अत्यंत हर्ष - -
उस पल ने कहा कैसे रुक जाऊं
अब आयेगा दूसरा पल।
जिस पल में जीवन की सुंदरता का हो एहसास
बस वही है प्यारा पल।
ऐ पल तू ठहर जा, पल में बन जायेगा तू अगला पल, जाने कैसा होगा अगला पल,आज का पल है
बेहतरीन पल, जी भर जी लूं यह पल, कह रहा है मन चंचल-चपल ।
पल की कीमत पल ही जाने,
बीत जाने पर हो जाना है हर पल बीता कल।
पल -पल कीमती है, प्रयासों की मचा दो हलचल,
जाने कब गुजर जाये यह पल, बन जाये अगला पल।
हर पल को बना दो, बेहतरीन पल
फिर लौटकर नहीं आयेगा यह पल।
पल की कीमत पल ही जाने,
नहीं ठहरता कोई भी पल,बन जाता है अगला पल।
पल -पल बीत रहा है, कह रहे हो जिसे अगला पल
उस पल में निकाल लेना जरूरी प्रश्नों के हल।
यह पल भी होगा कल, फिर अगला पल
समय नहीं लगेगा, हर पल को बीतते।
वर्तमान पल को बना दो स्वर्णिम पल
कल का पता नहीं, कब हो जाये फिर अगला कल।
कल - कल बस कल, आज को जी लो
मत टालो कामों को,कल का भविष्य हो जाना तय है।
Comments
Post a Comment