Skip to main content

मम्मी तुम क्या ही करती हो


मम्मी तुम क्या ही करती हो 

दिन भर इधर से उधर घूमती रहती हो 

जाने क्या ठीक करती रहती हो.. 

रहने दिया करो जो सामान जहाँ पड़ा हो.. 

जिसे जरूरत होगी खुद ढूढ लेगा... 

तुम हर रोज सामान को वैसे ही सम्भाल कर  

रख देती हो... मम्मी तुम्हें गुस्सा नहीं आता? 

अपना फर्ज कह सब कुछ सह लेती हो.. 

मम्मी तुम क्यों इतनी 

चिंता करती हो..? 

घर का कोई सदस्य ढंग 

से खाना ना खाये तो तुम उदास हो जाती हो.. 

अगले दिन उसका मनपसंद खाना बना देती हो.. 

बच्चों की परवरिश में अपना सुख-चैन भी भुला

 देती  हो.. उन्हें पढाती हो.. पल-पल उनकी हर 

क्रिया पर पैनी नजर रख उनका सही मार्गदर्शन

करती हो.. उन्हें ज्ञान की बातें सिखा आदर्श की 

कहानियां सुना उनका मानसिक विकास करती हो.. 

सुबह -सुबह उठकर 

अपनी सेहत का वास्ता देकर 

बाहर टहलने जाती हो.. टहलती कम

दोस्तों के संग गप्पे ही ज्यादा लड़ाती हो... .

सबकी पंसद का ध्यान रखकर 

एक डोर बेल पर दूध वाला.. 

दूसरी पर सब्जी वाला, तीसरी पर गाड़ी धोने वाला 

चौथी पर कूड़े वाला, पांचवी पर माली.. 

कभी कोई मिलने वाला कभी कोई पडोसी 

डोर बेल पर दरवाजा खोलते-खोलते 

भाग-दौड़ ही कर लेती हो.. 

बड़ी समझदार हो मम्मी तुम जिम के 

पैसै भी बचा लेती हो.. 

 सबके मैले कपड़े इक्कठे कर धोने को 

मशीन में ही तो डाल धो देती हो..

धुलने पर धूप में ही तो डालती  हो.. 

उस बीच दोपहर के खाने की तैयारी में

जुट जाती हो दाल, सब्जी, रोटी चावल, सलाद 

और दिन त्यौहार में मीठा ही बना लेती  हो... 

मां तुम सबकी सेहत का ध्यान भी रख लेती हो 

अपनी सेहत ही तो बिगाड़ लेती हो

सबके कपड़े प्रेस कर समेटकर उनकी

अलमारियों में ही तो रखती हो... 

मेहमान नवाजी भी खूब करती हो 

संग दोस्तों के कट्टी पार्टी भी चली जाती हो 

घर में कोई बिमार पड़ जाये तो 

खुद डाक्टर भी बन जाती हो 

कपड़ों से भरी अलमारी में भी पहनने को 

कपड़े ढूढती हो.... 

मां तुम भी गजब हो, सारा दिन कुछ ना कुछ

करती रहती हो... फिर भी सुनती हो तुम 

दिन भर घर में करती क्या हो.. 


 




Comments

Popular posts from this blog

प्रेम जगत की रीत है

 निसर्ग के लावण्य पर, व्योम की मंत्रमुग्धता श्रृंगार रस से पूरित ,अम्बर और धरा  दिवाकर की रश्मियां और तारामंडल की प्रभा  धरा के श्रृंगार में समृद्ध मंजरी सहज चारूता प्रेम जगत की रीत है, प्रेम मधुर संगीत है  सात सुरों के राग पर प्रेम गाता गीत है प्रेम के अमृत कलश से सृष्टि का निर्माण हुआ  श्रृंगार के दिव्य रस से प्रकृति ने अद्भूत रुप धरा भाव भीतर जगत में प्रेम का अमृत भरा प्रेम से सृष्टि रची है, प्रेम से जग चल रहा प्रेम बिन कल्पना ना,सृष्टि के संचार की  प्रेम ने हमको रचा है, प्रेम में हैं सब यहां  प्रेम की हम सब हैं मूरत प्रेम में हम सब पले  प्रेम के व्यवहार से, जगत रोशन हो रहा प्रेम के सागर में गागर भर-भर जगत है चल रहा प्रेम के रुप अनेक,प्रेम में श्रृंगार का  महत्व है सबसे बड़ा - श्रृंगार ही सौन्दर्य है -  सौन्दर्य पर हर कोई फिदा - - नयन कमल,  मचलती झील, अधर गुलाब अमृत रस बरसे  उलझती जुल्फें, मानों काली घटायें, पतली करघनी  मानों विचरती हों अप्सराएँ...  उफ्फ यह अदायें दिल को रिझायें  प्रेम का ना अंत है प्रेम तो अन...

पल-पल

पल-पल बीत रहा है हर पल  घड़ी की सुईयों की कट-टक  इंतजार में हूं उस बेहतरीन पल के  जिसमें खुशियाँ देगीं दस्तक - -    एक पल ने कहा रुक जा, ऐ पल,  उस पल ने कहा कैसे रुक जाऊं  अब आयेगा  दूसरा पल।  जिस पल में जीवन की सुंदरता का हो एहसास  बस वही है प्यारा पल।   ऐ पल तू ठहर जा, पल में बन जायेगा तू अगला पल, जाने कैसा होगा अगला पल,आज का पल है  बेहतरीन पल, जी भर जी लूं यह पल, कह रहा है मन चंचल-चपल । पल की  कीमत पल ही जाने,  बीत जाने पर हो जाना है हर पल बीता कल।  पल -पल कीमती है, प्रयासों की मचा दो हलचल, जाने कब गुजर जाये यह पल, बन जाये अगला पल।   हर पल को बना दो, बेहतरीन पल फिर लौटकर नहीं आयेगा यह पल।  पल की कीमत पल ही जाने, नहीं ठहरता कोई भी पल,बन जाता है अगला पल। पल -पल बीत रहा है, कह रहे हो जिसे अगला पल उस पल में निकाल लेना जरूरी प्रश्नों के हल।    यह पल भी होगा कल, फिर अगला पल  समय नहीं लगेगा, हर पल को बीतते।  वर्तमान पल को बना दो स्वर्णिम पल  कल का पता नहीं, कब हो जाये फिर अगला ...

भव्य भारत

 भारत वर्ष की विजय पताका सभ्यता संस्कृति.               की अद्भुत गाथा ।       भारतवर्ष देश हमारा ... भा से भाता र से रमणीय त से तन्मय हो जाता,       जब-जब भारत के गुणगान मैं गाता । देश हमारा नाम है भारत,यहां बसती है उच्च       संस्कृति की विरासत । वेद,उपनिषद,सांख्यशास्त्र, अर्थशास्त्र के विद्वान।           ज्ञाता । देश मेरे भारत का है दिव्यता से प्राचीनतम नाता । हिन्दुस्तान देश हमारा सोने की चिङिया कहलाता।  भा से भव्य,र से रमणीय त से तन्मय भारत का।             स्वर्णिम इतिहास बताता । सरल स्वभाव मीठी वाणी .आध्यात्मिकता के गूंजते शंखनाद यहां ,अनेकता में एकता का प्रतीक  भारत मेरा देश विश्व विधाता । विभिन्न रंगों के मोती हैं,फिर भी माला अपनी एक है । मेरे देश का अद्भुत वर्णन ,मेरी भारत माँ का मस्तक हिमालय के ताज सुशोभित । सरिताओं में बहता अमृत यहाँ,,जड़ी -बूटियों संजिवनियों का आलय। प्रकृति के अद्भुत श्रृंगार से सुशोभित ...