सहज बन जीने दो मुझे - -
सरलता का अमृत रस मुझे पीने दो - -
सरल, सहज निर्मल स्वभाव है, मेरा--
भीतर दावानल भी है मेरे
अपनी शक्तियों का दिखावा कर प्रदर्शन नहीं
करना मुझे - - विश्वास है मुझे
मेरे ब्रह्म अस्त्रों पर--
सदा ले दावानल का आधार - -
क्यों करूं अत्याचार
सरलता मेरा आत्मबल है
क्यों कर मुझे उकसाते हो
मेरे भीतर की आग को भड़काते हो
ब्रह्मअस्त्र भीतर है मेरे..
मुझे मेरी शक्तियों पर विश्वास है
सहज बन जीने दो मुझे
सरलता का अमृत रस मुझे पीने दो - -
पुष्प बन खिलने दो, आंगन को महकाने दो
कोमलता का आवरण ओढ धरा पर
प्रेम रस बहाने दो - - सरलतम् व्यवहार से
धरती का श्रृंगार करने दो-
कोमल भावनाओं की मिठास से विनम्रता
का पाठ पढाने दो मुझे - -
ठेस दोगे तो मेरी भयंकर कराह से डगमगा जाओगे
शूल रक्षक हैं मेरे - - संरक्षण भी है मेरे -
दावानल को ना उकसाओ
सरलता का अमृत रस पीने दो - -
सरल हूं, सरल रहने दो मुझे,
सहज बन जीने दो मुझे।।
Comments
Post a Comment