365 दिन के सफर के लिए फिर से तैयार है
नया नवेला रुप लेकर
1जनवरी 2025
नये सफर का शानदार स्वागत करो।
एक बार फिर से तीन सौ पैसेंठ दिन का कारवां चलेगा एक बार फिर नववर्ष धूम-धाम से मनेगा।
एक बार फिर नये साल का चांद निकला है
पहली तारीख से नववर्ष की पूर्णिमा लगी है
चांद सोलह कला सम्पूर्ण है।
सफर को बेहतरीन बनाने की करो तैयारी - -
नये साल की नयी पुस्तक
आज पहली तारीख का
पहला पन्ना मनचाहे सुन्दर
आकर्षक रंग ही भरना
सुख समृद्धि से भरपूर रहे
जीवन का हर सपना ..
नव वर्ष हर्षित चेहरे
नवीनता का संदेश
मन प्रफुल्लित शुभ परिवेश
उम्मीदों की नयी राह
संयम,हौसलों और लगन से
नव वर्ष को बनाना है विषेश
दुनियां मिसाल देकर कहे
स्वयं के ही कर्म तो सपनों की उङान भरते हैं ..
तू भर के तो देख..
Comments
Post a Comment