उम्मीद से हौसला बढता है, हौसलों से साहस, साहस से आत्मविश्वास जन्म लेता है .. वही आत्मविश्वास असंभव को सम्मभ करने की क्षमता रखता है। छोटी-छोटी किरणों से मन में आशाओं के नये दीप जलते हैं जग भले ही रोशन ना हो तत्काल मन उम्मीद के नये उजालों से भर जाते हैं .. उन उजालों की किरणों से, जग रोशन हो जाता है। एक उम्मीद ही तो है. जो चीटियों को पहाड़ पर चढने को प्रेरित करती है उस उम्मीद की किरणों से आशा का एक दीप हौसलों का भव्य आसमान तैयार करता है और फिर कहीं जाकर आकाश में असंख्य तारे जगमगाते हैं... अपने अस्तित्व पर मुहर लगाते हैं।।।