गणतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
दिल से हर- पल निकलती हैं दुआएं
सुख-समृद्धि से परिपूर्ण हों अनन्त दिशाएं
आओ भारत माता को अनन्त कोटी शीश झुकायें
गुनगुना रही हैं फिजायें..आओ भारत की
आजादी का जश्न मनायें
गणतंत्रता का सबको महत्व बतायें
देखो कोई गद्दार ना अब धमकाये
शत्रुओं से भारत का दामन बचायें
निस्वार्थ भाव से भारत माता की सेवा में समर्पित हों जायें
देखो अपनी स्वतंत्रता का सदुपयोग करना
गणतंत्रता को समक्ष रखकर सीमाओं का ना
उलंघन करना देश पर जब कोई विपत्ति आये
रक्षा-कवच बन अड़ जाना लड़ जाना शहीद हो जाना
देश सुरक्षित कर जाना क्योंकि भारत से ही
अपनी पहचान स्वदेश भारत ही देता है
भारतीय होने का स्वाभिमान
जीत भारत से गीत भारत से सुख समृद्धि का
साम्राज्य भारत से .....
नाक मुंह सिकोड़ रहा दुर्गंध कहां से आये
ऊपर से मटका चमका दिया,भीतर मैल भराय ।।
Comments
Post a Comment