Skip to main content

दिल की आवाज़ -2


 ऊंचे -ऊंचे पहाड़, घुमावदार रास्ते , गहरी खाइयां हसीन वादियां *पहाड़ों की रानी मसूरी* | *सिद्धार्थ और नंदनी* की शादी को अभी चार ही दिन हुए थे |
    नई- नई शादी और पहाड़ों की रानी मसूरी की हसीन वादियों में नंदनी और सिद्धार्थ अपने शादीशुदा जीवन की नयी शुरुआत करने और एक दूसरे को‌ अच्छे से समझने को बहुत बेताब थे|  

    नंदनी की इच्छा थी कि वह शादी के बाद हनीमून मनाने पहाड़ों की रानी मसूरी जायें | जबकि सिद्धार्थ सिंगापुर जाना चाहता था |‌‌‌‌लेकिन सिद्धार्थ ने नंदनी की हर बात मानने की शर्त और उसे हर पल खुश रखने की जो ठानी थी,अब मसूरी जाना तो बनता ही था , सिद्धार्थ और नंदनी की आपसी मर्जी से यह तय हुआ था कि वो पहले ‌‌‌‌‌‌पहला हनीमून मसूरी में मनायेंगे | आखिर शादी के बाद पहली बार सिद्धार्थ और नंदनी कुछ दिन के लिए बाहर जा रहे थे| उनकी #जरूरत का सारा सामान# घर के सब| लोगों ने मिलकर गाड़ी में रखवा दिया था*  


घर के सब लोगों का नये शादीशुदा जोड़े ‌को seeof भी करना जरूरी था | सिद्धार्थ सबको देखकर बोला होता है‌---- होता है, शूरू - शूरू ‌में बहुत प्यार लुटाया जाता है , खासकर नयी *बहू ... भाभी*... नंद* चाची * और भी बहुत कुछ ... सिद्धार्थ की भाभी औरररररर--- wife पर ...... थोड़ी चुटकी लेते बहुत सारा प्यार.... भाभी देवर जी ख्याल रखना मेरी देवरानी का .....

भाभी सिद्धार्थ से .... तुम्हारा ड्राइवर नहीं आया अभी तक .....


    सिद्धार्थ ...‌अपनी भाभी से ..... नहीं भाभी ड्राइवर को नहीं बोला ....गाड़ी मैं ही चलाऊंगा √  भाभी \  इतना लम्बा रास्ता है ,और तुम अकेले गाड़ी चला कर ले जाओगे थक जाओगे....... अच्छा जी भाभी चुटकी लेते हुए अकेले - अकेले मजे करना चाहते हो |  

 

तभी पीछे खड़े -सिद्धार्थ के भैय्या बोले‌  # He is young man ..... भाभी सिद्धार्थ से:-  अच्छा ध्यान से और Slow speed में चलाना गाड़ी ,और मोड़ों पर भी ध्यान रखना ....और मैंने गाड़ी में एक बैग रखा है जिसमें चूरन की गोलियां, चूरन और भी खाने- पीने का सामान रखा है .....नंदनी तुम भी ले‌ लेना और सिद्धार्थ को भी खिला देना .......नंदनी जी ठीक है भाभी  .... 

 

 .... ..तभी पीछे से सिद्धार्थ की छोटी बहन प्रियंका जोर B.S.C. first year ki student थी जोर से ***  सिद्धार्थ भैय्या & भाभी अरे.. अरे,प्रियंका भागते- भागते.... Mai gate se .. नीचे दो सीढियां जल्दी -जल्दी उतरते हुए ,बस गिरते- गिरते बची ....# अरे पगली अभी यहीं हैं हम ,हम तेरा ही इंतजार कर रहे थे ___ सिद्धार्थ ,नंदनी से हे ना_ नंदनी मैं अभी नंदनी से यही कह रहा था , प्रियंका कहां रह गयी ***** प्रियंका __ अपने याद किया और मैं आ गयी --- 


     सिद्धार्थ __ ज्यादा जल्द बाजी ना किया कर अभी तुम गिर जाती और तुम्हारी टांग की हड्डी टूट जाती तो .....हमें तुम्हें Hospital ले जाना पड़ता •••• और हमें और लेट हो जाती मसूरी के लिए निकलने में••••• सिद्धार्थ और प्रियंका में ऐसी नोंक- झोंक वाली बातें होती रहती थीं ....
प्रियंका , सिद्धार्थ भैय्या आप भी ना ,देखो भाभी कितना चिढ़ाते हैं मुझे :: 


सिद्धार्थ:- अच्छा मेरी प्यारी छोटी बहना you are very cute 🥰you are very sweet 🌹💐। 

 

नंदनी' ___  Ok brother ,अब बटर लगाना बंद करो मैं और मोटी हो जाऊंगी ****
सिद्धार्थ:- बहना क्या?  मोटी अभी और मोटी नहीं भई नहीं और मोटी नहीं होना ****‌चल ठीक है चलते हैं हम ......  नंदनी 


      Happy & Safe journey , भैय्या take care ..... और मेरे लिए कोई गिफ्ट जरुर लेकर आना ,...भाभी सिद्धार्थ भैय्या भूल जायें तो आप याद दिला देना मेरा गिफ्ट और अपने लिए भी बहुत सारे गिफ्ट लेना.......__ सब लोग पीछे से हंसने लगे***** तभी भाभी  बोली ... चलो अब इन्हें जानें दो मसूरी पहुंचते- पहुंचते अंधेरा हो जायेगा ****

 

     सिद्धार्थ गाड़ी चला रहा था| नंदनी और सिद्धार्थ दोनों ने अपने- अपने घर वालों के बारे में एक दूसरे से बहुत बातें कर लीं थीं , कौन कैसा है किसकी क्या आदत अच्छी और बुरी है *****
सिद्धार्थ:- हम मुजफ्फरनगर भी पहुंच गये और हमें पता भी नहीं चला -----‌चलो नंदनी अब थोड़ी भूख भी लग गई है बस थोड़ी दूर पर Cheetal grand है , वहां पहुंच कर कुछ refreshment लेते हैं ‌।
नंदनी मेरा तो मन अजीब सा हो रहा है मैं तो बस freshlime soda लूंगी |
सिद्धार्थ :- अरे क्या ,हुआ सब ठीक तो है | नंदनी हां बस गाड़ी में ज्यादा लम्बा सफर करने पर ऐसा हो जाता है‌।
सिद्धार्थ:-  मैडम अभी तो और लम्बा सफर है और ऊपर से मसूरी के घुमावदार रास्ते क्या होगा तुम्हारा ......../ नंदनी- जब तुम साथ होंगे तो सब ठीक होगा 

गाड़ी धीरे -धीरे ऊंचाईयों की तरफ बढ़ रही थी | गाड़ी में pendrive से गाने चल रहे थे ...आज ब्लू है पानी -पानी ‌‌ सिद्धार्थ मस्ती में गाड़ी चलाते - चलाते भटकने लगा|  नंदनी अरे सिद्धार्थ यह क्या कर रहे हो | # ध्यान से गाड़ी  चलाओ आगे देखो गहरी खाई है  | सिद्धार्थ जोर के ब्रेक मारते हुए अरे- अरे बाल- बाल बचे |  


नंदनी : सिद्धार्थ तुम गाड़ी आराम से चलाओ / वरना ?  सिद्धार्थ वरना क्या?

 
नंदनी ::: मैं गाड़ी से उतर जाऊंगी | 

 

सिद्धार्थ ----- हाहा हाहा , गाड़ी से उतरकर पैदल आओगी -

 

----नंदनी नहीं यहीं बैठकर तपस्या करूंगी कि मेरे पति को कुछ समझाओ ......

   सिद्धार्थ ,अरे बेबी चलो sorry  वो तो मैं मजाक कर रहा था | नंदनी ऐसे मज़ाक अच्छे नहीं होते जिससे किसी की जान निकल जाये / इतने आगे से आती हुयी गाड़ी का हार्न गाड़ी को साइड देता हुआ।


Comments

Popular posts from this blog

प्रेम जगत की रीत है

 निसर्ग के लावण्य पर, व्योम की मंत्रमुग्धता श्रृंगार रस से पूरित ,अम्बर और धरा  दिवाकर की रश्मियां और तारामंडल की प्रभा  धरा के श्रृंगार में समृद्ध मंजरी सहज चारूता प्रेम जगत की रीत है, प्रेम मधुर संगीत है  सात सुरों के राग पर प्रेम गाता गीत है प्रेम के अमृत कलश से सृष्टि का निर्माण हुआ  श्रृंगार के दिव्य रस से प्रकृति ने अद्भूत रुप धरा भाव भीतर जगत में प्रेम का अमृत भरा प्रेम से सृष्टि रची है, प्रेम से जग चल रहा प्रेम बिन कल्पना ना,सृष्टि के संचार की  प्रेम ने हमको रचा है, प्रेम में हैं सब यहां  प्रेम की हम सब हैं मूरत प्रेम में हम सब पले  प्रेम के व्यवहार से, जगत रोशन हो रहा प्रेम के सागर में गागर भर-भर जगत है चल रहा प्रेम के रुप अनेक,प्रेम में श्रृंगार का  महत्व है सबसे बड़ा - श्रृंगार ही सौन्दर्य है -  सौन्दर्य पर हर कोई फिदा - - नयन कमल,  मचलती झील, अधर गुलाब अमृत रस बरसे  उलझती जुल्फें, मानों काली घटायें, पतली करघनी  मानों विचरती हों अप्सराएँ...  उफ्फ यह अदायें दिल को रिझायें  प्रेम का ना अंत है प्रेम तो अन...

पल-पल

पल-पल बीत रहा है हर पल  घड़ी की सुईयों की कट-टक  इंतजार में हूं उस बेहतरीन पल के  जिसमें खुशियाँ देगीं दस्तक - -    एक पल ने कहा रुक जा, ऐ पल,  उस पल ने कहा कैसे रुक जाऊं  अब आयेगा  दूसरा पल।  जिस पल में जीवन की सुंदरता का हो एहसास  बस वही है प्यारा पल।   ऐ पल तू ठहर जा, पल में बन जायेगा तू अगला पल, जाने कैसा होगा अगला पल,आज का पल है  बेहतरीन पल, जी भर जी लूं यह पल, कह रहा है मन चंचल-चपल । पल की  कीमत पल ही जाने,  बीत जाने पर हो जाना है हर पल बीता कल।  पल -पल कीमती है, प्रयासों की मचा दो हलचल, जाने कब गुजर जाये यह पल, बन जाये अगला पल।   हर पल को बना दो, बेहतरीन पल फिर लौटकर नहीं आयेगा यह पल।  पल की कीमत पल ही जाने, नहीं ठहरता कोई भी पल,बन जाता है अगला पल। पल -पल बीत रहा है, कह रहे हो जिसे अगला पल उस पल में निकाल लेना जरूरी प्रश्नों के हल।    यह पल भी होगा कल, फिर अगला पल  समय नहीं लगेगा, हर पल को बीतते।  वर्तमान पल को बना दो स्वर्णिम पल  कल का पता नहीं, कब हो जाये फिर अगला ...

भव्य भारत

 भारत वर्ष की विजय पताका सभ्यता संस्कृति.               की अद्भुत गाथा ।       भारतवर्ष देश हमारा ... भा से भाता र से रमणीय त से तन्मय हो जाता,       जब-जब भारत के गुणगान मैं गाता । देश हमारा नाम है भारत,यहां बसती है उच्च       संस्कृति की विरासत । वेद,उपनिषद,सांख्यशास्त्र, अर्थशास्त्र के विद्वान।           ज्ञाता । देश मेरे भारत का है दिव्यता से प्राचीनतम नाता । हिन्दुस्तान देश हमारा सोने की चिङिया कहलाता।  भा से भव्य,र से रमणीय त से तन्मय भारत का।             स्वर्णिम इतिहास बताता । सरल स्वभाव मीठी वाणी .आध्यात्मिकता के गूंजते शंखनाद यहां ,अनेकता में एकता का प्रतीक  भारत मेरा देश विश्व विधाता । विभिन्न रंगों के मोती हैं,फिर भी माला अपनी एक है । मेरे देश का अद्भुत वर्णन ,मेरी भारत माँ का मस्तक हिमालय के ताज सुशोभित । सरिताओं में बहता अमृत यहाँ,,जड़ी -बूटियों संजिवनियों का आलय। प्रकृति के अद्भुत श्रृंगार से सुशोभित ...