दिल कह रहा है...)
**** हाथ में सूर्ख लाल रंग का चूड़ा****
नयी-नवेली दुल्हन का पहला श्रृंगार उसके चेहरे की रौनक तो मानों "चौदहवीं का चांद" ****
सिद्धार्थ और नंदनी की शादी को आज दो दिन हो गये थे , शादी के बाद की लगभग सभी रस्में हो गयीं थीं | सिद्धार्थ और नंदनी अपने कमरे में आराम कर रहे थे | तभी सिद्धार्थ नंदनी का हाथ अपने हाथ में लेकर ..... नंदनी भी जानबूझ कर बोलो क्या कहना चाहते हो * सिद्धार्थ , नंदनी आफिशियली हमारी शादी हो ही गयी ,..... नंदनी तो क्या ? सिद्धार्थ नंदनी से... मैं तुम्हें हमेशा खुश रखूंगा ,और मैं ... नंदनी क्या ? सिद्धार्थ जल्दी सो जाओ कल पैकिंग भी करनी है , परसों हमें अपने पहले हनीमून के लिए पहाड़ों की रानी मसूरी भी जाना है | पहला हनीमून और दूसरा हनीमून कहां ? सिद्धार्थ एक महीने बाद सिंगापुर में ...... सिद्धार्थ और नंदनी अपने जीवन की नयी शुरुआत की मीठी यादों में खो गये ....
Comments
Post a Comment