4---.कुछ पुराने ,कुछ अमिट निशान ,उनके पीछे कुछ ना कुछ इतिहास तो अवश्य होता है ... सटीक ... कुछ सिखाने की प्रेरणा देते हुये चिन्ह उनका अनुसरण अपने विवेकानुसार अवश्य करें ...
5- माना की बाहर की तरफ आंखे खुलीं हैं... किन्तु भीतर के विवेक की सूझ-बूझ की आंखों से स्वयं को सतर्क करते रहना है। 6- रोना किस बात का.. रोकर आप कुछ पल के लिए सहानुभूति पा लेगें.. और कुछ नहीं.. कोई आपके लिए कुछ नहीं कर सकता.. वो अपने लिये कर लें यह ही बहुत है..।
7-मेरी परेशानियां बड़ी हैं, मेरे हिस्से में ही सारी रूकावटें आती हैं.. बात - बात पर अपनी दुख तकलीफ को दर्शाना... आपकी कमजोर मानसिकता की निशानी है...
8- आप दया के पात्र बनना चाहते हैं.. बन जाइये बेचारे.. हारे किस्मत के मारे... क्या होगा झूठी हमदर्दी मिल जायेगी.. आपकी तकलीफ तो आपके स्वयं के दवा खाने से दूर होगी।
9-जीवन में आगे बडने के लिए अपने परिवेश से बाहर निकलना होगा.. थोड़ा असहज होगा..परिस्थितियां परिवर्तन तो मांगती हैं।
Comments
Post a Comment