Skip to main content

स्वावलंबन

Good morning to all respect personalities judes & my dear friends  

देना है कुछ उपहार कुछ नायाब  मुझे इससे बेहतर  कुछ  ना समझ  आया ..उपहार  में शुभकामनाओं सहित  अपनी मुस्कान  दे रही हूं .. स्वीकार  है ..

साधारण हूं, इसीलिए  असाधारण हूं ...साधारण  समझ हल्के में मत लेना.. भीतर  एक आग लिए  बैठी हूं मैं नदिया की बहती जलधारा हूं ..

अपने ही हाथों लिखनी अपनी तकदीर  सुनहरी है 

स्वयं का स्वयं पर विश्वास जरुरी है 

चलो उठो ..

स्वावलंबन की करो तैयारी .. 

वक्त यही है, वक्त सही है . स्वयं की पहचान  स्वयं की रक्षा,  स्वयं का उत्तरदायित्व है ..अब लक्ष्य तुम्हारा स्वावलंबन का है बनना अमिट सितारा ...

विद्योतमा हैं हम ,संघर्षरत हैं हम ,कर्मठ हैं हम अनुशासित हैं हम..

स्वावलंबन का गुण भी है हममें ..स्वावलंबी बनना हक है हमारा ..

नारी कह कर.. ना- री ..बस अब और नहीं सुनना 

ध्रुव, एकलव्य, प्रह्लाद आदि महापुरुष भी परवरिश हैं हमारी 

प्रतिभा पाटिल ,दौपदी मुरमुर..ने स्वावलंबन से सच कर दी राज योग की कहानी   ..एक एक नारी  समाज  पर भारी ....

किरन मजूमदार, फाल्गुनी नायर, वाणी काला स्वावलंबन  का सितारा .. हमने ही पुरुष  समाज  को आगे बढाया बनाकर अपना साया ..  छत्रछाया का बढता अंहकार .. बस अब और  नहीं ..नहीं मंजूर  गुलामी किसी की ..

नहीं रहना  हमें अब आश्रित .. स्वयं लिखेंगे  अपनी तकदीर  सुनहरी . ...स्वावलंबन  की करो तैयारी ..


नारी नहीं तुम कमतर .. तुमने ही जने ही वीर शिवाजी ,राणा  .. वक्त यही है, स्वयं की पहचान  स्वयं की रक्षा,  स्वयं का उत्तरदायित्व है ..अब लक्ष्य तुम्हारा स्वावलंबन का है  बनना अमिट सितारा ...

स्वयं का स्वयं पर विश्वास  जरुरी है 

अपने ही हुनर से लिखनी अपनी तकदीर  सुनहरी है 

चलो उठो अब देर ना करो अपने ही हुनर  से रचना है तुम्हें स्वावलंबन  का नया इतिहास  ...

आवश्यक है स्वयं का स्वयं पर विश्वास  .. 

   स्वावलंबन  का कर आगाज  ...

अंतरात्मा की यही पुकार सुन पुकार स्वावलंबन  पर है सबका अधिकार  स्वावलंबन  ही है ..प्रगति का आधार  परतंत्रता की बेटियां तोड़ स्वतंत्र

ता से जीने का कर आगाज  ....

  

Have a nice day every one ...





Comments

Popular posts from this blog

प्रेम जगत की रीत है

 निसर्ग के लावण्य पर, व्योम की मंत्रमुग्धता श्रृंगार रस से पूरित ,अम्बर और धरा  दिवाकर की रश्मियां और तारामंडल की प्रभा  धरा के श्रृंगार में समृद्ध मंजरी सहज चारूता प्रेम जगत की रीत है, प्रेम मधुर संगीत है  सात सुरों के राग पर प्रेम गाता गीत है प्रेम के अमृत कलश से सृष्टि का निर्माण हुआ  श्रृंगार के दिव्य रस से प्रकृति ने अद्भूत रुप धरा भाव भीतर जगत में प्रेम का अमृत भरा प्रेम से सृष्टि रची है, प्रेम से जग चल रहा प्रेम बिन कल्पना ना,सृष्टि के संचार की  प्रेम ने हमको रचा है, प्रेम में हैं सब यहां  प्रेम की हम सब हैं मूरत प्रेम में हम सब पले  प्रेम के व्यवहार से, जगत रोशन हो रहा प्रेम के सागर में गागर भर-भर जगत है चल रहा प्रेम के रुप अनेक,प्रेम में श्रृंगार का  महत्व है सबसे बड़ा - श्रृंगार ही सौन्दर्य है -  सौन्दर्य पर हर कोई फिदा - - नयन कमल,  मचलती झील, अधर गुलाब अमृत रस बरसे  उलझती जुल्फें, मानों काली घटायें, पतली करघनी  मानों विचरती हों अप्सराएँ...  उफ्फ यह अदायें दिल को रिझायें  प्रेम का ना अंत है प्रेम तो अन...

पल-पल

पल-पल बीत रहा है हर पल  घड़ी की सुईयों की कट-टक  इंतजार में हूं उस बेहतरीन पल के  जिसमें खुशियाँ देगीं दस्तक - -    एक पल ने कहा रुक जा, ऐ पल,  उस पल ने कहा कैसे रुक जाऊं  अब आयेगा  दूसरा पल।  जिस पल में जीवन की सुंदरता का हो एहसास  बस वही है प्यारा पल।   ऐ पल तू ठहर जा, पल में बन जायेगा तू अगला पल, जाने कैसा होगा अगला पल,आज का पल है  बेहतरीन पल, जी भर जी लूं यह पल, कह रहा है मन चंचल-चपल । पल की  कीमत पल ही जाने,  बीत जाने पर हो जाना है हर पल बीता कल।  पल -पल कीमती है, प्रयासों की मचा दो हलचल, जाने कब गुजर जाये यह पल, बन जाये अगला पल।   हर पल को बना दो, बेहतरीन पल फिर लौटकर नहीं आयेगा यह पल।  पल की कीमत पल ही जाने, नहीं ठहरता कोई भी पल,बन जाता है अगला पल। पल -पल बीत रहा है, कह रहे हो जिसे अगला पल उस पल में निकाल लेना जरूरी प्रश्नों के हल।    यह पल भी होगा कल, फिर अगला पल  समय नहीं लगेगा, हर पल को बीतते।  वर्तमान पल को बना दो स्वर्णिम पल  कल का पता नहीं, कब हो जाये फिर अगला ...

भव्य भारत

 भारत वर्ष की विजय पताका सभ्यता संस्कृति.               की अद्भुत गाथा ।       भारतवर्ष देश हमारा ... भा से भाता र से रमणीय त से तन्मय हो जाता,       जब-जब भारत के गुणगान मैं गाता । देश हमारा नाम है भारत,यहां बसती है उच्च       संस्कृति की विरासत । वेद,उपनिषद,सांख्यशास्त्र, अर्थशास्त्र के विद्वान।           ज्ञाता । देश मेरे भारत का है दिव्यता से प्राचीनतम नाता । हिन्दुस्तान देश हमारा सोने की चिङिया कहलाता।  भा से भव्य,र से रमणीय त से तन्मय भारत का।             स्वर्णिम इतिहास बताता । सरल स्वभाव मीठी वाणी .आध्यात्मिकता के गूंजते शंखनाद यहां ,अनेकता में एकता का प्रतीक  भारत मेरा देश विश्व विधाता । विभिन्न रंगों के मोती हैं,फिर भी माला अपनी एक है । मेरे देश का अद्भुत वर्णन ,मेरी भारत माँ का मस्तक हिमालय के ताज सुशोभित । सरिताओं में बहता अमृत यहाँ,,जड़ी -बूटियों संजिवनियों का आलय। प्रकृति के अद्भुत श्रृंगार से सुशोभित ...