अग्नि की लगाई फेरी
मूँगफली, गजक, रेवड़ी
अग्नि में डाली थोड़ी -थोड़ी
प्रसाद से भरकर झोली
मुंह में मिठास घोली
खुशियों से भरपूर रहे सबकी झोली **
भारत त्यौहारों का देश है
विज्ञान और त्यौहारों का गहरा संबंध है
प्रकृति, परिवर्तन नयी फसल की खुशियां
हर ऋतु परिवर्तन में भारत में कोई ना त्यौहार आता है
यह त्यौहार मात्र परम्परा नहीं..
इनके पीछे गहरे विज्ञानिक तथ्य भी निहित हैं
जो त्यौहारों के कारण मनाये जाते है
सर्दी का मौसम. अग्नि देव का पूजन जो
हमें सर्द मौसम की गलन से मिटाती हैं
लोहड़ी, एवं मकर संक्रांति.. सूर्य का मकर राशि मे प्रवेश
तन और मन की स्वस्थता अग्नि एवं खिचड़ी संक्रांति अद्भुत
आओ अलाव जलायेंजाड़े की गलन मिटायें
पूज्य अग्नि देव को मिष्ठान गुड़ का भोग लगायें
मन हर्षित,तन स्वस्थ हो यही सुख मनायें
सब मिल गपशप की कडियों में
करारी मूँगफली, गजक, रेवड़ी अलाव का स्वाद बढायें
उदर क्षुधा को खिचड़ी का भोग लगायें
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं सखी
ReplyDeleteमकर संक्रांति की शुभकामनाएं अभिलाषा जी आपको भी
ReplyDelete