देखो इस दुनियां से कोई लेकर तो कुछ जा नहीं सकता - - - -
फिर क्यों ना देकर ही जाने की सोच बना लें - - - हम तो रहेगें नहीं - - हमारे बाद हमारा नाम - हमारे नाम से हुआ काम तो रह जायेगा.. कम से कम लोग कहेंगे उस शक्स ने यह किया था - - देखो वो तो इस दुनियां से चला गया - - लेकिन काम बहुत अच्छे कर गया - - जोआज भी उसको याद किया जा रहा है।
मेरे मायने में तो सफल है ऐसा जीवन की आप किसी के काम आ सकें।
Comments
Post a Comment