क्रिकेट..क्रिकेट क्रिकेट
भारतीयों के चेहरे की मुस्कान क्रिकेट
भारत का अभिमान क्रिकेटर
चर्चा का मुख्य विषय किक्रेट
क्रिकेट की शान चौके - छक्के
भारतीयों के महानायक किक्रेटर
कांधे क्रिकेटरों के भारत का सम्मान
लेते रहो कैच ,और धुआंधार विकेट
गली- मोहल्ले,घर- घर का जुनून किक्रेट
कानों में गूंजती आवाज विराट कोहली,
मोहम्मद शामी, ईशान किशन, जैसे सभी नाम
किक्रेटर जब खेलते किक्रेट बढ जाती आंखों की चमक
निगाहों में बसते ,दुआओं में सदा रहते किक्रेटर
भारत के लिए खेलते ,भारत की पहचान बढाते किक्रेटर
विशवपटल पर भारत का गौरव बढाते किक्रेटर ....
किक्रेट का खेल भारत की पहचान, भारत का अभिमान.....
क्रिकेट का जूनून हमारे घर में तो न जाने कबसे है. 1961 में हमारे यहाँ रेडियो मुख्य रूप से क्रिकेट कमेंट्री सुनने के लिए ही खरीदा गया था. मुझे तो स्टेडियम में जा कर लाइव मैच देखने से ज़्यादा मज़ा घर में बैठ कर टीवी पर देखने में आता है. स्टेडियम में श्रीमती जी के हाथ की बनी चाय और पकौड़े भला कहाँ मिलते हैं?
ReplyDelete